Ghaziabad News: दिवाली के त्योहार में अब ज्यादा दिन नहीं रह गया है जिसके लिए लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच कई व्यापारी मिठाईयों में मिलावट का तरीका ढूंढ़ रहे हैं, जिससे उनकी कमाई में इजाफा हो सके। इसी बीच गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां जनपद में दो बोलोरो पिकअप गाड़ियों में ट्रांसपोर्ट किए जा रहे 8 कुंतल 65 किलो ग्राम मिलावटी पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग पकड़ा है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरा जानकारी।
क्या है पूरा मामला?
दिवाली को लेकर जहां एक तरफ लोगों में खुशियां है, वहीं दुसरी ओर कुछ व्यापारी ज्यादा कमाने के लिए मिलावाटी वस्तुओं का इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच गाजियाबाद में दो बोलोरो पिकअप गाड़ियों में ट्रांसपोर्ट किये रहे लगभग 8 कुंतल 65 किलो ग्राम पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो नमूने संग्रहित करते हुए उसमें भंडारित समस्त पनीर को जिसकी अनुमानित कीमत-1,73,000 रूपये है। इसमे अस्वास्थ्यकर एवं बदबू आने कारण ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के भीखनपुर स्थित डंपिंग जोन पर जाकर विनस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
Ayodhya Deepotsav : राम मंदिर की पहली भव्य दिवाली, जलेंगे स्पेशल दीये…जानें क्या होगा खास
कब है दिवाली?
वैदिक पंचांग के अनुसार, दिवाली यानि कार्तिक मास अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को सुबह 3:52 बजे से शुरू होगी। तिथि का समापन 1 नवंबर 2024 को सुबह 6:16 बजे होगा। पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की रात को व्याप्त होगी। जिसके अनुसार 31 अक्टूबर की रात को लक्ष्मी पूजन करना शुभ रहेगा।
चीनी के हाथी-घोड़े और मगरमच्छ बेच 15 दिन में एक करोड़ का लाभ, अंग्रेज भी थे इन मीठे खिलौने के मुरीद