spot_img
Tuesday, April 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

संभल के बाद अब इस जिले में कब्रिस्तान के पास निकला शिवलिंग, 150 साल पुराना होने का दावा!

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक संभल जैसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आयै हैं, जहां मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव आबिदपुर मानकी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कब्रिस्तान की बाउंड्री में पीर के पास से शिवलिंग की खोज की गई है। यह शिवलिंग 150 साल पुराना बताया जा रहा है। जिसके बाद रविवार को पदाधिकारियों ने शिवलिंग की साफ-सफाई की और जलाभिषेक किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मंत्रोच्चार भी किया। उन्होंने अपनी मांग को लेकर मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।

सफाई के बाद किया गया जलाभिषेक 

बता दें कि, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बाउंड्री के पास शिवलिंग है। रख-रखाव के अभाव में शिवलिंग गंदगी से भर गया है। जिसके बाद जब लोगों ने जाकर देखा तो पीर के पास शिवलिंग था, जो कि मिट्टी और गंदगी के कारण ढका हुआ था। टीम ने वहां सफाई की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

मेलबर्न टेस्ट से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से भिड़े Virat Kohli, वीडियो आया सामने

मंदिर बनाने की उठ रही मांग 

मामले को लेकर मोदीनगर SDM पूजा गुप्ता ने बताया कि, बहरहाल अभी तक पिछले कुछ सालों से शिवलिंग पर पूजा अर्चना नहीं हो रही थी। लेकिन अब हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद यहां मंदिर बनाने की मांग उठ रही है। इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। वही दूसरी ओर गांव की 80% मुस्लिम आबादी का कहना है कि यहां पहले भी हिंदू पूजा करते आए हैं और आगे भी कर सकते हैं हमें किसी बात का कोई एतराज नहीं है।

देखें वीडियो…

प्रशासन की एक टीम गांव में तैनात

ग्रामिणों ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद से इस तरह का मामला सामने आना कहीं ना कहीं संवेदनशील बन सकता है। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की एक टीम गांव में तैनात की गई है। जो ग्रामीणों से शांतिपूर्ण माहौल रखने की अपील भी की गई है।

Virat Kohli ‘भारत छोड़ रहे हैं’; क्या है वजह, पूर्व कोच ने की पुष्टि, जानिए कहा होंगे शिफ्ट!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts