spot_img
Wednesday, January 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लोनी की जनता को मिली 70 करोड़ के ऐतिहासिक विकास कार्य की सौगात, विधायक ने कही बड़ा बात

Nandkishore Gurjar: जलभराव से परेशान लोनी की जनता के लिए आज राहत की खबर सामने आई है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 70 करोड़ की लागत से लोनी नगरपालिका के वार्ड संख्या 38, 48 में जलनिकासी के लिए सीवरेज सिस्टम अधिष्ठापन कार्य का वार्ड नम्बर 38 में शुभारंभ किया। इस दौरान सभासद अनूप भड़ाना, पूर्व सभासद प्रमोद कुशवाहा, सभासद पति एवं भाजपा नेता कुलवीर चौहान, सभासद फरीदा, भाजपा पदाधिकारीगण और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जो लंबे समय से क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम की मांग कर रहे थे क्योंकि जलनिकासी की स्थिति यहां काफी दयनीय है। जल निगम की ओर से एई संजय कुमार, जेई शिवकुमार, जेई प्रवीण, नगरपालिका जेई मनोज कुमार, सेनेट्री इंस्पेक्टर संजीव अवाना व अन्य उपस्थित रहे। विधायक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री का जताया आभार, कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है भाजपा।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्या कहा?

बता दें कि, नगरपालिका लोनी की वार्ड संख्या 38, 48 के अतिरिक्त रामपार्क एक्सटेंशन के आंशिक भाग को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जलनिकासी हेतु सीवरेज सिस्टम के कार्य का शुभारंभ विधिवत कर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस विकास कार्य से 2 वार्ड पूर्ण रूप से व वार्ड 29 के आंशिक भाग में रहने वाले लाखों लोग लाभान्वित होंगे जो जलभराव की समस्या का सामना कर रहे थे। लगातार लोनी में सीवरेज सिस्टम का जाल बिछाने के लिए हम लोग कार्य कर रहे है। अथक प्रयासों के बाद लोगों को यह खुशी मिली है।

प्रयागराज में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी, देखें वीडियो

आगे विधायक ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और नगर विकास मंत्री मा. एके शर्मा जी का आभारी हूं जिन्होंने हमारी समस्या को सुना और आज 70 करोड़ की सौगात लोनिवासियों को दी है जिससे 45 किलोमीटर लंबी सीवर की लाइन डाली जाएगी और डाबर तालाब होते हुए पानी को एसटीपी तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा यह बहुत ही खुशी और हर्ष का विषय है कि अब हमें नरक से मुक्ति मिलेगी।

‘जलनिकसी हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या’

संबोधन में विधायक ने कहा कि आज करोड़ों की लागत से लोनी में विकास कार्य विधायक निधि, मुख्यमंत्री त्वरित योजनांतर्गत, राज्य वित्त, डूडा, PWD आदि के माध्यम से हो रहे है लोगों की ज़िंदगी आसान हो रही है। जलनिकसी हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है लोनी की भौगोलिक स्थिति के कारण लेकिन अब इस दिशा में भी कार्य शुरू हो गया है जल्द इसका दायरा पूरी लोनी में होगा और लोनी की तस्वीर और अच्छी होगी। इसके अतिरिक्त विधायक ने कहा लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति में आज अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसकी साक्षी लोनी की जनता है जिसने मुझे पुनः अपनी सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया। लोनी एक हाईटेक सिटी बने इसके लिए बृहद स्तर योजना तैयार की जा रही है। लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है भाजपा की नीतियों और विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर जनता का विश्वास है।

उत्तर प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की संभावना, कैबिनेट बैठक में हो सकती है घोषणा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts