spot_img
Friday, February 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सड़क पर बैठकर सब्जी क्यों बेचने लगे बीजेपी विधायक, गाजियाबाद पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

Nand Kishor Gurjar: गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं अब वहीं इसी सोे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जहां वह सड़क पर सब्जी की दुकान खोली है बीजेपी विधायक सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं और वही रेट लगा रहे हैं जो आम सब्जी विक्रेता बेचता है। बता दें कि, बीजेपी विधायक का सब्जी बेचना एक विरोध प्रदर्शन है। गाजियाबाद पुलिस ने पूरे जिले में साप्ताहिक बाजार बंद करने का फैसला किया है। इसके विरोध में विधायक सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं।

सब्जी बेचकर विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन 

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस ने तुगलकी फरमान जारी कर साप्ताहिक बाजार लगाने पर रोक लगा दी है। इसके विरोध में वह खुद सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं। विधायक ने जहां जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गाजियाबाद पुलिस गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा कर रही है। विधायक ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव के बीच ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारतीय जनता पार्टी को वहां नुकसान हो।

मोबाइल फोन और कैंसर से जुड़ी दवाएं होगी सस्ती, जानें निर्मला सीतारमण बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

‘पुलिस ने उनकी रोजी-रोटी खतरे में डाल दी’

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में एक लाख से ज्यादा लोग हैं जो साप्ताहिक बाजार में ठेला लगाकर अपना घर चलाते हैं और पुलिस ने उनकी रोजी-रोटी खतरे में डाल दी है। इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस से जानकारी मिली है कि जहां साप्ताहिक बाजार लगते हैं, वहां स्थानीय लोगों की शिकायत रहती है कि मेडिकल इमरजेंसी होने पर या किसी व्यक्ति को कहीं और जाना हो तो वह घर से नहीं निकल पाता है। ऐसी जगहों पर सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। भीड़भाड़ वाले इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए गाजियाबाद पुलिस ने ऐसी व्यवस्था की थी कि लोग इलाके में खाली जगह पर बाजार लगाएं। ताकि जहां बाजार लगे, वहां की कॉलोनी और आम लोगों को कोई परेशानी न हो।

सौतेली मां बनी दुश्मन, 4 साल के बच्चे को गर्म तवा से जलाया, मामलें की जांच में जुटी पुलिस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts