Ghaziabad News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में नौकरानी द्वारा खाने में पेशाब मिलाकर खाने और भरोसेमंद व्यक्ति की हत्या करने के मामले के बाद अब नौकरानी द्वारा जेवर और नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से करीब साढ़े नौ लाख रुपये के चोरी हुए जेवर और 60 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। मालिक दंपती के काम पर जाने के कारण घर की चाबियां भी नौकरानी के पास ही थीं।
नौकरानी और उसका पति हुआ गिरफ्तार
बता दें कि, नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र त्यागी के घर से लाखों के गहने और नगदी की चोरी हो गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की और बताया कि उसे अपने घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके पति पर शक है। पुलिस ने इसी के आधार पर अपनी जांच शुरू की और सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में नौकरानी ने बताई सच्चाई
पुलिस ने आरोपी नौकरानी से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी। उसने बताया कि जितेंद्र त्यागी मुझपे बहुत विश्वास करते थे। उसके घर में सोने चांदी और नकदी कहां रखी है ये सब मुझे पता था। भरोसे का फायदा उठा कर अपने पति के साथ मिलकर लोकर से धीरे धीरे समान गायब करती रही और भी नौकरी छोड़ दी।