Ghaziabad News:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम के दो वॉर्डो में मंगलवार को हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए हैं। वॉर्ड 19 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता ने जीत दर्ज की जबकि वॉर्ड 21 भोवापुर से प्रत्याशी रीमा गौतम विजयी घोषित हुई हैं।
मतदान और परिणाम
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वॉर्ड 19 में कुल 30.57% मतदान हुआ। भाजपा प्रत्याशी रंजीता को 1806 वोट मिले।वहीं वॉर्ड 21 में कुल 28.79% मतदान हुआ। रीमा गौतम को 2157 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की।
यह भी पड़े: UP Weather News: यूपी में बढ़ा ठंड का सितम, NCR में AQI 400 पार, IMD ने जारी की ये चोतावनी
विजेताओ का उत्सव
विजयी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निवासियों के साथ जीत का जश्न मनाया। समर्थकों में खुशी की लहर थी और जीत की घोषणा के बाद से जश्न का माहौल देखने को मिला।
चुनाव प्रक्रिया
गुरुवार सुबह से मतगणना शुरू हुई थआ। जो प्रशासन और सुरक्षा बलो की कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। दोपहर तक नतीजे घोषित कर दिए गए थे। प्रशासन ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: गाजियाबाद में सर्द रातें बनी चुनौती, देखें रैन बसेरों का चौकाने वाला रियलिटी चेक
उपचुनाव का कारण
वॉर्ड 21 के पार्षद आनंद कुमार गौतम और वॉर्ड 19 की पार्षद उर्मिला वाल्मीकि का बीमारी के चलते निधन हो गया था जिससे ये सीटें खाली हुई थी। उपचुनाव में निवासियों ने ठंड के बावजूद मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस और प्रशासन ने निगरानी बनाए रखी। अधिकारियों ने नियमित निरीक्षण किया जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ।