- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad News: पहले धर्मातरण फिर दहेज और प्रॉपर्टी के लिए परिवार पर दबाव...

Ghaziabad News: पहले धर्मातरण फिर दहेज और प्रॉपर्टी के लिए परिवार पर दबाव आखिर में युवती ने खुद को लगाई आग..जाने !

10

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक युवती ने अपने घर में खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा कि फराज नामक युवक जो दिल्ली का निवासी था जो कि पिछले चार पांच वर्षो से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था।

जानें पूरा मामला 

- विज्ञापन -

फराज नामक युवक काफी समय से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था। संपर्क में रहने के दौरान युवती की अपने साथ शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में पूरी तरह फंसा लिया और उसका शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा था। उसके बाद फराज ने युवती को धर्मातरण के लिए भी मजबूर किया और उसे मुस्लिम धर्म अपना ना पड़ा था.

यह भी पड़े: Sambhal Mandir : 32 साल बाद खुले राधा कृष्ण मंदिर के दरवाजे, संभल में भक्तों में उमड़ा उत्साह 

धर्मातरण के लिए भी मजबूर किया

उसको रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें दी। सिर्फ इतनैा ही नही बल्कि नमाज पढ़ना भी सिखाया था।  जिसके फल स्वरुप युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया। पिता के मानना करने के बावजूद भी युवती फराज के प्यार में पूरी तरह से पागल थी। जिसका फायदा फराज ने उठाते हुए उसे दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत पुरी करने के लिए  कर्ज में फंसा दिया था।

प्यार में पागल युवती ने ली जान 

सुत्रों के मुताबिक उसे करीब 6 लाख 50 हजार रुपए भी ले लिया और युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दी।  इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया गया था। घटना से कुछ दिन पहले आरोपी ने एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग की।  युवती के हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात हुई था। इसके बाद युवती के घर वालों ने मना कर दिया जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई और खुद को आग लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

यह भी पड़े: Atul Subhash Suicide Case: अतुल की मौत के बाद परिवार का बड़ा कदम, व्योम की कस्टडी पर अदालत में होगी सुनवाई

- विज्ञापन -