Ghaziabad News: एनएच-9 पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा तब हुआ जब चार लोग मुरादाबाद में रिश्तेदारी में शादी से लौटने के बाद बस से गलत जगह उतरकर सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानें पूरा मामला
दादरी निवासी पवन जोकि 42 वर्षीय है उनकी पत्नी सुनीता जोकि 38 वर्षीय,साली श्वेता जोकि 36 और रिश्तेदार नीलम वह 45 वर्षीय है। मुरादाबाद में एक शादी से लौट रहे थे। बिहारी पुरा के पास बस ने उन्हें निर्धारित स्टॉपेज के बजाय सड़क किनारे उतार दिया। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने चारों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पवन, सुनीता और नीलम को मृत घोषित कर दिया गया। श्वेता की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पड़े: Kanpur News: बांग्लादेश बवाल का कानपुर के कारोबारियों पर सीधा असर, 1000 करोड़ रूपये फंसे,जानें पूरा मामला
परिवार में मातम
पवन और सुनीता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दंपती की एक 8 साल की बेटी है जिसके भविष्य को लेकर परिवार चिंतित है। हादसे में जान गंवाने वाली नीलम विजय नगर की निवासी थी जबकि श्वेता दिल्ली के पालमपुर में रहती हैं।
बस चालक की लापरवाही
पुलिस जांच में सामने आया कि बस ने निर्धारित स्टॉपेज पर रुकने के बजाय गलत स्थान पर चारों को उतारा। ADCP Traffic Piyush Kumar Singh ने कहा कि इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। NH-9 पर निर्धारित स्टॉपेज के अलावा अन्य स्थानों पर बस रोकना प्रतिबंधित है।
cctv फुटेज की जांच जारी
हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान के लिए एनएच-9 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि घटनास्थल के पास कोई cctv नहीं होने से जांच में दिक्कतें आ रही हैं।
इसे भी पड़े; Jewar Airport News: जेवर एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी नई सड़क, NHAI करेगा निर्माण
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार कार होने की संभावना है। एनएच-9 पर ट्रक आमतौर पर धीमी गति से चलते हैं जबकि हादसा वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। प्रशासन ने बिना स्टॉपेज के बस रोकने और वाहन चालकों की लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।