Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बढ़ा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की कौशांबी थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वह फर्जी वीजा व टिकट तैयार करके पैसे हड़प लेने वाले दो अभियुक्त थे। सिर्फ इतना ही नही बल्कि उनके पास से 22 पासपोर्ट, दो फर्जी प्रमाण पत्र और लैपटॉप के साथ-साथ मोबाइल फोन और स्कूटी भी बरामद की गई हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गाजियाबाद की वैशाली सेक्टर 1 क्लाउड 9 टावर में जय अंबे इंटरप्राइजेज नाम से एक ऑफिस चला रहे थे। वह विदेश भेजने के नाम पर फर्जी टिकट तैयार करके लोगों को गुमराह करते थे । इसके बाद आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान मैक्स हॉस्पिटल रोड से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तो को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इस पर भी धयान दें; Meerut News: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, भीड़ में 3 लोग दबे