- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad पड़ोस की लड़ाई देखने के लिए बालकनी के नीचे खड़े थे लोग,...

पड़ोस की लड़ाई देखने के लिए बालकनी के नीचे खड़े थे लोग, तभी हुआ ऐसा..निकला महिला का शव

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लोनी में अंकुर विहार थाना क्षेत्र की चमन विहार कॉलोनी में मंगलवार की शाम को एक मकान की बालकनी गिरने से दो बच्चे और चार महिलाएं घायल हो गईं। बता दें कि, ये सभी लोग पड़ोस में हो रहे झगड़े को देखने के लिए घर की बालकनी के नीचे खड़े थे। तभी अचानक से मकान की बालकनी गिर गई, जिसके बाद सभी लोग इसके नीचे दब गए।

- विज्ञापन -

मामले की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान शारदा देवी नाम की 43 साल की महिला की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

भारत-मालदीव में हुए कई समझौते: राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा “थैंक्यू मोदी”

मलबे में दबने से एक महिला की मौत

दरअसल, चमन विहार कॉलोनी में एक घर के बाहर झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े से काफी शोर शराबा मच गया, जिसके बाद आसपास के सभी पड़ोसी देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए और झगड़ा देखने लगे। तभी पड़ोस में रहने वाली शारदा यादव, प्रीति तिवारी, सुषमा सिरोही, शाहिदुनिशा, कृतिका और सौम्या पड़ोसी रईस और अनीश के घर के नीचे खड़ी होकर झगड़ा देखने लगीं। तभी अचानक से मकान की बालकनी गिर गई। बालकनी गिरने से ये सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। इस मलबे में दबने के कारण शारदा यादव नाम की महिला की मृत घोषित कर दिया गया।

प्रशासन ने एडवाइजरी की थी जारी

बता दें कि, प्रशासन के द्वारा एडवाइजरी जारी की हुई थी कि यदि बारिश के मौसम और उसके आसपास कोई जर्जर हालत में मकान है तो उसे या तो दुरुस्त कर लें या फिर अगर कोई झज्जर हालत में मकान है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें।

Kanpur: आपका खराब लाईफस्टाईल बन सकता है हृदय रोग का बड़ा कारण,वक्त रहते ही सुधार लें वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

- विज्ञापन -
Exit mobile version