Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शहर में मोबाइल फोन लूटने वाले अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान चारअपराधियों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के आधार पर पांचवें अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की अपराधी से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह को पकड़ा
मामले को लेकर एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि, गुरुवार रात एक घंटे में दो लूट की वारदात करने वाले एक अपराधी को शुक्रवार सुबह तड़के पकड़ लिया गया। देर रात उसके पांच साथियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम आरिफ, गुड्डू, सोनू, समीर और मुठभेड़ में घायल अपराधी आसिफ बताया जा रहा है। आरोपी पिछले कुछ महीनों में शहर में हुई लूट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
आरोपी से 41 मोबाइल 6 बाइक किया बरामद
गाजियाबाद की शहर कोतवाली पुलिस ने इनके कब्जे से लुटे हुए 41 मोबाइल 6 दुपहिए वाहन एक तमंचा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस गैंग के पकड़े जाने के बाद किसी हद तक शहर गाजियाबाद वासियों से लूट की घटनाओं को विराम मिलेगा। यह बात गाजियाबाद के डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने खुद कहा है।
पहले बीजेपी से मिला धोखा! अब पार्टी में ही शुरु हो गई बगावत, संजय निषाद पर लगा ये बड़ा आरोप