Ghaziabad News: गाजियाबाद में आज वकीलों का विरोध प्रदर्शन एक बार फिर जोर पकड़ेगा। जहां एक तरफ CM Yogi Adityanath शहर में रोड शो करेंगे, वहीं दूसरी तरफ कचहरी में 5 राज्यों के वकील महासम्मेलन में जुटेंगे। इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील शामिल होंगे।
क्यों होगा महासम्मेलन ?
महासम्मेलन का उद्देश्य 31 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आगे की रणनीति तैयार करना है। इस लाठीचार्ज में कई सीनियर वकील घायल हो गए थे। इसके बाद से वकील आंदोलन कर रहे हैं और जिला जज अनिल कुमार की हटाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पड़े: Jhansi News :अस्पताल में लापरवाही से उजड़े परिवार,NICU में धुएं से घुटकर मासूमों की गई जान
जानें क्या है कहना
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन में बड़ी संख्या में वकील आएंगे और इस बैठक में आंदोलन की आगामी दिशा तय की जाएगी। बार सचिव अमित नेहरा के अनुसार महासम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।यह महासम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में चल रहे हड़ताल और धरना प्रदर्शन को और मजबूत करेगा। जिसमें वकील जिला जज को हटाने की मांग कर रहे हैं। बार सचिव अमित नेहरा ने बताया कि “महासम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यूपी समेत 5 राज्यों के अधिवक्ता इस महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।”
यह भी पड़े: Amroha News: तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने छीनी 6 जिंदगियां…जानें पूरा मामला
गाजियाबाद में हुए वकीलों के महासम्मेलन के बाद फैसला
29 नवंबर को यूपी के सभी वकील इलाहबाद पहुचेंगे और बार काउंसिल और हाई कोर्ट का घेराव करेंगे। गाजियाबाद में अभी जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल।