Ghaziabad News: बसपा से निष्कासित रवि गौतम गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी हो सकते हैं। सोमवार रात को ही AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। बता दें कि रवि गौतम को बसपा से प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन करीब एक महीने पहले उनका टिकट काट दिया गया था। इस संबंध में रवि गौतम द्वारा जारी वीडियो के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब बसपा ने परमानंद गर्ग को प्रत्याशी बनाया है। परमानंद गर्ग 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
यति नरसिंहानंद मामले में जेल जा चुके रवि गौतम
बता दें कि, डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में कैला भट्टा क्षेत्र में भीड़ जुटाने के आरोप में रवि गौतम को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में रवि गौतम एकमात्र राजनीतिक व्यक्ति हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके अलावा मामले में अभी तक किसी राजनीतिक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, लोगों को फंसाकर बेचता था प्लॉट
सत्यपाल चौधरी बसपा से बने उम्मीदवार
बसपा के अलावा सिर्फ आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मूल रूप से चिपियाना गांव के रहने वाले सत्यपाल चौधरी करीब छह महीने से लाइनपार क्षेत्र में सक्रिय हैं। हालांकि, वे अपनी पार्टी से मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं और दो दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय चेहरा हैं। जाट समुदाय से आने वाले सत्यपाल चौधरी की सोशल इंजीनियरिंग दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर केंद्रित है, हालांकि कार्यकर्ता के तौर पर वे गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से भी जुड़े हैं।
भाजपा और कांग्रेस कब करेगी लिस्ट जारी?
भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस आज या कल अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं। दोनों पार्टियों के बीच टिकट को लेकर जबरदस्त रस्साकशी चल रही है। सपा ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस-सपा गठबंधन की ओर से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है, अगर ऐसा हुआ तो चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा।