Ghaziabad News: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल आने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रवि कुमार पांचाल ने मामले में साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राजेंद्र नगर में रहने वाले रवि कुमार पांचाल का कहना है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई है, कॉल करने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा है। हालांकि कॉल करने वाले ने कोई सीधी धमकी नहीं दी है, लेकिन उसने कहा है कि वह अपना ख्याल ठीक से रखे, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दीवाली के दिन नोए़डा में दिया बना जानलेवा, कई जगह आग से हुए हादसे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से रवि पांचाल को आया फोन
रवि कुमार पांचाल के मुताबिक, जब कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा है, तो मैंने उससे पूछा कि अब आगे क्या करना है? कॉल करने वाले ने कहा, नहीं कुछ नहीं। मैंने तो बस आपका हालचाल जानने के लिए कॉल किया था। इस पर रवि ने फिर पूछा कि मैं आपको नहीं जानता? हां, तो क्या हुआ, क्या मैं कॉल नहीं कर सकता? मैंने आपको दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया है। अपना ख्याल रखें।
रवि कुमार पंचाल ने क्या कहा?
रवि कुमार पंचाल ने फोन करने वाले से कहा कि तुम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम ले रहे हो, मैं अभी पुलिस में तुम्हारी शिकायत करूंगा। हां, शिकायत करो और ठीक से करो। साथ ही अपना भी ख्याल रखना।
दिवाली की खुशियां बनी मातम, कारोबारी पति-पत्नी समेत तीन लोगों की जलकर मौत, क्या था मामला?