spot_img
Sunday, November 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad News: कचहरी में गरमाया माहौल, पुलिस ने वकीलों पर जड़े डंडे.. जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कचहरी में उस समय माहौल गरमा गया जब सीनियरअधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कोर्ट रूम के अंदर ही पुलिस और वकीलों में झड़प हुई, जिससे तनाव और बढ़ गया।

एकता के नारे लगाते हुए कोर्ट रूम में किया कब्जा 

एकता के नारे लगाते हुए वकीलों ने कोर्ट रूम पर कब्जा कर लिया और पुलिस के लाठीचार्ज का विरोध किया। उनकी मांग है कि उनके साथ हुए बर्ताव पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना से कोर्ट परिसर में माहौल बेहद गर्म और तनावपूर्ण बना हुआ है। सुत्रों के मुताबिक उस समय कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही थी जब हंगामा हुआ। सारा मामला जज से बदसलुकी के कारण हुआ है. सुत्रों के मुताबिक जिला जज सुनवाई में अग्रिम तारीख दे रहे थे जबकि वकील चाहता था की सुनवाई आज ही हो।वकील ने जज से कहा कि “अगर आप आज सुनवाई नहीं कर सकते तो फिर इस केस को किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर दीजिए। “.

जज और वकीलों में छिड़ी जंग

जिला जज अपनी बात पर अड़े रहे और उनका कहना था कि वह ” ना ट्रांसफर करेंगे और न ही इस केस को आज सुनवाई करेंगे । अब अगली तारीख देंगे “। बताया जा रहा है कि इसके बाद जो सीनियर वकील है वह गुस्से में आ गए और उन्होंने गाली दे दी। गाली सुन जज साहब भी गुस्से में आ गए और उनकी तरफ से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा । देखते ही देखते मामला इतना बड़ गया की जज साहब ने फोन करके पुलिस को बुला लिया।

यह भी पड़े:Noida News: ज़ीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें कौन है आरोपी तैयब

जजों ने अपने न्यायालय में कार्य किया बंद

सुत्रों के मुताबिक सभी जजों ने अपने न्यायालय में कार्य बंद कर दिया। उन्होने पुलिस को परिसर में बुलाया। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए वकीलों पर कोर्ट रुम में लाठियां बरसाई। फिलहाल गाजियाबाद जिला कोर्ट मे केन्द्रिय रिजर्व पुलिस ने मोर्चा सम्भाल रखा है।

वकीलों ने किया हमला

वकीलों ने पुलिस को दिया ताबड़-तोड़ जवाब। पुलिस पर पथर बरसाना शुरु किया। शिर्फ इतना ही नही बल्कि चौंकी भी फूंक डाली। पुलिस भी उनपर जमके ड़डे बरसा रही है। फिलहाल कोर्ट परीसर में भारी फोर्स तैनात है।एडीशनल सीपी दिनेश पी का कहना है कि “गुस्से में DJI साहब के चैंबर में छुसने की कोशिश कर रहे थे पर मौके पर मोजुद पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित उनके चैंबर में ले गए।  फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज से जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पड़े: Greater Noida में पानी कि किल्लत से परेशान लोग, शिकायत पर मोटर में खराबी आई सामने..जाने पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts