spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा! वाहन की टक्कर से दंपत्ति समेत तीन की मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार अपनी 38 वर्षीय सुनीता के साथ मंगलवार देर शाम मुरादाबाद में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनके साथ सुनीता की रिश्तेदार नीलम निवासी माता कॉलोनी विजय नगर और सुनीता की बहन श्वेता पत्नी दिलीप निवासी पालम दिल्ली भी थीं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

आरोपी चालक की हुई तलाश

दरअसल, मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उपरोक्त सभी लोग क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर कमला हॉल के सामने मुरादाबाद की ओर से आ रही बस से उतरे। सभी बस से उतरकर हाईवे के किनारे खड़े थे। इसी दौरान हापुड़ की ओर से तेज गति से आ रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल और नोएडा के आरती अस्पताल में भर्ती कराया।

नाबालिग छात्रा की मौत का खुला राज, सीसीटीवी फुटेज ने किया बड़ा खुलासा, पिता पर FIR दर्ज

पत्नी सुनीता और नीलम मृत घोषित

वहां डॉक्टरों ने पवन, उसकी पत्नी सुनीता और नीलम को मृत घोषित कर दिया। श्वेता को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। श्वेता ने खुद पुलिस को बताया कि उसे बस ने टक्कर मारी है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शिलापट्ट पर सांसदों का नाम न होने पर गरमाई सियासत, पर्यटन और संस्कृति मंत्री को लिखा पत्र

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts