Ghaziabad viral video: आज के डिजिटल युग को लेकर अक्सर आपको इसके समर्थन और इसके खिलाफ आवाज उठती हुई दिखती होगी। कोई इसके कई सारे नुकासान बताता होगा लेकिन कभी इसका जरुरत से ज्यादा फायदा नजर आता है। वह किसी अपराधी का भंडाफोड़ करता है तो किसी पीड़ित के सहयोग में काम आता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है जिसमे साफ दिख रहा है कि एक युवक को कुछ लोगो बीच सड़क पर बेल्ट से मार रहे हैं। वह अपने जान की भीख मांगता है लेकिन युवकों को कोई दया भाव नहीं आ रहा, तो चलिए जानते आखिर क्या है पूरा मामला।
Royal Enfield इंटरसेप्टर बियर 650 आकर्षण डिज़ाइन भारत में लॉन्च जानें
उपद्रवी लड़कों ने युवक की बेरहमी से पीटा
दरअसल यह पूरी घटना गाजियाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के पास का बताया जा रहा है। यहां अपराधियों की तरह दिखने वाले कुछ उपद्रवी लड़कों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। दरअसल, उपद्रवी लड़के युवक को पीटने की धमकी देकर उससे नशे का धंधा करवाना चाहते थे। जब युवक ने मना किया तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। उपद्रवी लड़कों ने पुलिस को भी धमकी दी कि उसे केस में फंसा दिया जाएगा। युवक लगातार पीटने से मना करता रहा लेकिन फिर भी उपद्रवी लड़कों ने उसे बेल्टों से बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।
यहां देखें वायारल वीडियो…
पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था जहां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक और युवती बाइक पर आते दिख रहे हैं। तभी कुछ युवक उन्हें रोकते हैं और बाइक सवार की पिटाई शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है। ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं।
Muzaffarnagar News: मास्टर करता था छात्राओं का शोषण- लड़कियों पर बनाता था संबंध का दबाव, हुआ सस्पेन्ड