- विज्ञापन -
Home Trending Ghaziabad News: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सर्दी के साथ बढ़ी...

Ghaziabad News: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सर्दी के साथ बढ़ी मुश्किलें…AQI Level भी खतरे वाले स्तर पर

Ghaziabad News: गाजियाबाद इन दिनों गहरे कोहरे की मोटी चादर में ढका हुआ है। जैसे ही सर्दियों का मौसम पूरे जोर पर आता जा रहा है वैसे ही गाजियाबाद के निवासियों के लिए सड़क पर सफर करना चुनौती से भरा होता जा रहा है। खासकर ट्रांस हिंडन एरिया, जो शहर के सबसे महत्वपूर्ण और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में से एक है। इस घने कोहरे के प्रभाव से पूरी तरह ढका हुआ है।

ट्रांस हिंडन एरिया में कोहरे की  मार

- विज्ञापन -

ट्रांस हिंडन एरिया में स्थित कॉलोनियों और आवासीय इलाकों में भी कोहरे के चलते दिक्कतें बढ़ गई हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां, मकानों की छतें और पेड़-पौधे भी सुबह के समय ओस की बूंदों से भरे दिखाई देते हैं।

यह भी पड़े: Greater Noida West News: 20 मिनट फसें रहे सोसाइटी मे रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग..जानें क्या है ” लिफ्ट और एस्केलेटर कानून” 

वाहन चालकों के लिए मुसीबत

रोज़मर्रा की तरह वाहन चालकों के लिए सुबह-सुबह या देर शाम को सड़क पर निकलना एक कठिन काम बन गया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में इतनी कम हो गई है कि कई जगहों पर कुछ ही मीटर तक की दूरी देखने में मुश्किल हो रही है। सड़कों पर फॉग लाइट जलाकर धीमी गति से चल रही हैं गाड़ियां।

कैसे होगा बचाव ? 

अब सड़कों पर एक सन्नाटा सा छा गया है। ज्यादातर वाहन धीमी रफ्तार में चल रहे हैं ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सबसे ज्यादा समस्या टू व्हीलर चालकों को हो रही है क्योंकि इतनी ठंड में और कम दृश्यता के बीच उन्हें संभल कर चलना पड़ रहा है। कई लोग अपने चेहरों को मफलर, मास्क, और टोपी से ढकते दिख रहे हैं ताकि ठंड से बच सकें और कोहरे की वजह से सामने का रास्ता ठीक से देख सकें।

यह भी पड़े: UP International Trade Show 2024: गौतमबुद्ध नगर पुलिस को “बेस्ट डिस्प्ले स्टैंड” पुरस्कार से सम्मानित किया गया..जानें पूरा मामला 

जानें AQI Level…

गाजियाबाद की हवा इन दिनों इतनी प्रदूषित हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 364 के आसपास है। जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। इस स्तर पर हवा में इतनी गंदगी होती है कि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इससे सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version