spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड के चलते DM ने दिया आदेश

Schools closed in Ghaziabad: ठंड के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का पालन न करने पर स्कूल कार्रवाई के दायरे में आएंगे। ठंड के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहले कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी ठंड कम नहीं हुई। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल बंद रखने की तिथि 18 जनवरी तक बढ़ा दी है।

सभी स्कूलों पर लागू यह आदेश

बता दें कि, यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश के दायरे में सीबीएसई, आईसीएसई, गैर सहायता प्राप्त, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल भी रहेंगे। वहीं, आदेश के बाद भी कुछ स्कूल खुले हैं। अगर कोई स्कूल खुला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाजारों में चोरों की धमाचौकड़ी जारी, चोरी न कर पाने पर तोड़े सीसीटीवी कैमरे

ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे बच्चे 

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी जिले में कुछ निजी स्कूल खुल रहे हैं। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। आदेश के बाद विभाग की ओर से कोई निगरानी नहीं हो रही है। जिसके चलते यह आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है। अभिभावक लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

क्या आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है? नवम भाव और गुरु: आपकी सफलता की कुंजी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts