- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad ‘मुस्लिम नेता ज्यादातर सच बोलते हैं….’,TMC मंत्री के बयान पर यति नरसिंहानंद...

‘मुस्लिम नेता ज्यादातर सच बोलते हैं….’,TMC मंत्री के बयान पर यति नरसिंहानंद का आया पलटवार, देखें वीडियो

Yati Narsihmanand
Yati Narsihmanand

Yati Narsihmanand: श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को लेकर एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरम होता हुआ दिख रहा है। TMC मंत्री फिराद हकीम के बयान पर यति नरसिंहानंद ने कहा कि मुस्लिम नेता ज्यादातर सच बोलते हैं और हिंदू नेता सिर्फ भाषण देते हैं। दरअसल फिराद हकीम ने कहा था कि बहुत जल्द मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

ममता बनर्जी के मंत्री ने क्या कहा?

- विज्ञापन -

बता दें कि, यह बयान यति ने इस्लाम के जिहाद के समूल नाश के लिए महादेव और माता के महायज्ञ के दौरान दिया था। यति ने कहा कि सनातन धर्म हमेशा जीवित रहना चाहिए और जो लोग सनातन को नष्ट करना चाहते हैं उनका समूल नाश होना चाहिए। पश्चिम बंगाल टीएमसी ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री फिराद हकीम ने बयान दिया है कि बहुत जल्द हम बहुसंख्यक हो जाएंगे। यह बयान बांग्लादेश में हुए हालात के बाद सामने आया है।

मायावती ने ऐसा क्या कहा? जिसपर भड़क गए कांग्रेस नेता, कहा- सिर्फ ट्विटर-ट्विटर नहीं करना चाहिए…

‘मुस्लिम नेता ज्यादातर झूठ नहीं बोलते’

यति ने आगे कहा कि, ‘हिंदुओं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुस्लिम नेता ज्यादातर झूठ नहीं बोलते हैं। वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन ज्यादातर वही बातें कहते हैं जो उनका उद्देश्य होता है या जो उन्हें करना होता है। हमारे हिंदू नेता सिर्फ भाषण देते हैं, कुछ नहीं करते।’ उन्होंने आगे कहा कि हम आपको लंबे समय से बता रहे हैं कि इस्लाम के जिहादियों ने अपनी पूरी ताकत जनसंख्या बढ़ाने में लगा दी है।

यति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री का यह बयान आया है, इसने हमारी आज तक कही गई सभी बातों को सच साबित कर दिया है। ‘इससे ​​साबित हो गया है कि हमने आज तक झूठ नहीं बोला है। लोगों ने हमारी बातों को नफरत फैलाने वाला बताकर कोसा है। फिराद हकीम झूठ नहीं बोल रहे हैं, छोटा ओबीसी जो भी बोलता है, वह झूठ नहीं बोलता। वे आपको 15 मिनट में खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं।

कल से शुरू हो रहा है पौष माह, इन नियमों का जरूर करें पालन, मिलेगा शुभ फल

- विज्ञापन -
Exit mobile version