- विज्ञापन -
Home Latest News यति नरसिंहानंद के बयान से देशभर में मचा बवाल, शिष्य को किया...

यति नरसिंहानंद के बयान से देशभर में मचा बवाल, शिष्य को किया गया गिरफ्तार, जानें क्या था मामला?

Yeti Narasimhanand
Yeti Narasimhanand

Ghaziabad News: यति नरसिंहानंद के एक बयान की वजह से इस समय पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि यति नरसिंहानंद इस समय जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर है। मामला बढ़ने के बाद उनके शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को बीते गुरुवार अपर सिविल जज किरिश्मा जयलवाल की कोर्ट में सरेंडर कर दिया लेकिन उस समय उसे समानत दे दी गई। लेकिन उसी रात 11 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुत्रों से मिली जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा छोटा यति नरसिंहानंद को डासना जेल भेजा गया है।

- विज्ञापन -

मामले को लेकर DCP देहात सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि, अनिल यादव को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि उस पर यति नरसिंहानंद की तरह आपत्तिजनकर बयान देने का मामला दर्ज कराया गया है।

यति नरसिंहानंद का क्या था बयान?

दरअसल, 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद के द्वारा हिंदी भवन में अपने भाषण के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जिसके पुलिस तक इसकी जानकारी के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। लेकिन कई दिनों से उनका कोई पता नहीं है। उनके समर्थकों आरोप है कि पुलिस उन्हें साथ ले गई थी तभी से उनका कोई पता नहीं है।

Jayaprakash Narayan: इंदिरा गांधी की सत्ता को हिला देने वाले ‘लोकनायक’ की जयंती, संपूर्ण क्रांति का दिया था नारा

मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार

इस मामले के बाद मुस्लिम श्रद्धालुओं ने पिछले शुक्रवार को क्रिसमस पर प्रदर्शन किया था। रात में ही डासना के देवी मंदिर के बाहर बारिश भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को बेल्ट से उतार दिया था। आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारियों ने बगावत कर दी। इस अजीबोगरीब मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई की जा रही है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगाइच ने बताया कि इस मामले में तीन और डासना निवासी शाहिद, हाशिम शाहिद और जावेद को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Happy Birthday Amitabh: 82 के हुए अमिताभ, भारतीय वायुसेना में जाना चाहते थे ‘शहंशाह’, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

- विज्ञापन -
Exit mobile version