- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad में ट्रोनिका सिटी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर वाहन चोर...

Ghaziabad में ट्रोनिका सिटी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की कई मोटरसाइकिल और ऑटो बरामद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान सूचना पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी, ऑटो सीएनजी, 26 अलग-अलग ब्रांड की मोटरसाइकिलों के चैसिस, अन्य पार्ट्स, 2 मास्टर चाबी और वाहन खोलने के औजार बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

- विज्ञापन -

गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु वर्मा (ग्राम दौलतनगर), रजीम (ग्राम दौलतनगर), इरशाद (इकराम नगर, लोनी), और समद (चमन पार्क, मुस्तफाबाद, दिल्ली), हामिद और अली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी लंबे समय से वाहन चोरी का काम कर रहे थे और एक संगठित तरीके से काम करते थे।

अपराध की पूरी योजना

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले मोटरसाइकिल से रैकी करते थे और सही मौका देखकर वाहन चुराते थे। चोरी किए गए वाहनों को वे आवास विकास क्षेत्र की झाड़ियों में छिपाकर रखते थे। इसके बाद वाहनों के पार्ट्स निकालकर दिल्ली के कबाड़ी बाजार में बेच देते थे, और पैसों को आपस में बांट लेते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ज्यादातर फैक्ट्री एरिया और धनी आबादी वाले क्षेत्रों से वाहन चुराते थे।

यह भी पड़े: बुखार का प्रकोप, तालाब मे मच्छर पाल बीमारी बाँट रहा नगर पालिका गंजडुण्डवारा, जाने पूरा मामला

क्या क्या बरामद किया?

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हाल ही में चोरी की गई मोटरसाइकिल, स्कूटी, ऑटो सीएनजी के अलावा अन्य मोटरसाइकिलों के 26 अलग-अलग ब्रांड के चैसिस, पार्ट्स और मास्टर चाबियां बरामद की हैं। ये आरोपी पिछले कुछ समय से गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से वाहनों की चोरी कर इन्हें अलग-अलग हिस्सों में बेच रहे थे।

कानूनी कार्यवाही जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और इनके पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। इनमें से अब तक हिमांशु वर्मा का चोरी में रिकॉड़ पाया गया है।

यह भी पड़े:  kanpur में एचबीटीयू में रैगिंग के मामले में 15 स्टूडेंट्स पर कार्रवाई, दो रेस्टीकेट, जाने पूरा मामला 

- विज्ञापन -
Exit mobile version