spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad: हथियार तस्कर प्रतीक बालियान गिरफ्तार, पिस्तौल-तमंचे समेत कारतूस बरामद

Ghaziabad: गाजियाबाद की थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक पिस्तौल, चार तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान प्रतीक बालियान (पुत्र अभिमन्यु बालियान, निवासी मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में प्रतीक ने अपने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह मेरठ से अवैध हथियार लाकर गाजियाबाद और एनसीआर में सप्लाई करता था।

 

ऑन डिमांड करता था सप्लाई

पुलिस के अनुसार, प्रतीक बालियान का काम पूरी तरह से डिमांड पर आधारित था। ग्राहक की जिस प्रकार की जरूरत होती, वह उसी प्रकार के हथियार, जैसे पिस्तौल या तमंचा, लाकर सप्लाई करता था। उसने खुलासा किया कि मेरठ के एक युवक राजेश से उसकी मुलाकात हुई, जिसने उसे इस अवैध धंधे में खींचा। राजेश ही उसे हथियार उपलब्ध कराता था, जिन्हें प्रतीक गाजियाबाद में अपने मार्जिन पर बेचता था।

ट्यूशन पढ़ाने से बना तस्कर

पूछताछ में प्रतीक ने बताया कि वह पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था, लेकिन इससे मिलने वाली आय से उसके परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान, उसकी मुलाकात मेरठ में राजेश से हुई। राजेश ने उसे अवैध हथियार सप्लाई के काम के बारे में बताया और यहीं से प्रतीक ने इस गंदे धंधे में कदम रखा। धीरे-धीरे, उसने गाजियाबाद और एनसीआर में अपने ग्राहकों का नेटवर्क बना लिया और अवैध हथियारों की तस्करी शुरू कर दी।

गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी

Ghaziabad पुलिस अब प्रतीक बालियान के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क के पीछे और भी बड़े तस्कर शामिल हो सकते हैं, जो मेरठ और अन्य इलाकों से हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि प्रतीक की गिरफ्तारी से इस गैंग का पर्दाफाश होने की संभावना है, जो एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था।

महिला की दिलेरी ने लूटेरों को चटाई धुल… ग्रेटर नोएडा का विडियो वायरल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts