Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोहननगर स्थित सेल्टैक्स चेकपोस्ट पर एक अनोखी घटना सामने आई है। मेरठ के लोहा व्यापारी अक्षय जैन ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है और इसी विरोध में उन्होंने सेल्टैक्स ऑफिस में कपड़े उतारकर धरना शुरू कर दिया। व्यापारी ने कहा कि सुबह से ही उन्हें परेशान किया जा रहा है और जब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उन्होंने यह कदम उठाया।
व्यापारी अक्षय जैन ने आरोप लगाया कि सेल्टैक्स विभाग ने उन पर 85 लाख रुपये का हवाला लगाया है, और उनसे पूरा टारगेट पूरा करवाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “एक यूनिट पर 85 लाख का टारगेट क्या मुझसे ही पूरा करवाओगे?” उनका कहना है कि उन्होंने टैक्स की चोरी नहीं की है, बल्कि कागजों में कुछ गलती हो सकती है।
मामला (Ghaziabad) तब शुरू हुआ जब सेल्टैक्स टीम ने मेरठ से आ रही उनकी लोहा लदी गाड़ी को चेक पोस्ट पर रोक दिया। इस स्थिति से नाराज होकर जैन ने विरोध का यह तरीका अपनाया।
घटना के बाद, गाजियाबाद लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल जैन भी मौके पर पहुंचे और सेल्टैक्स अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह एक प्रशासनिक गलती हो सकती है और अधिकारियों से मामले को सुलझाने की अपील की।
व्यापारियों के विरोध और रोष के बाद, अधिकारियों ने पैनल्टी लगाकर गाड़ी को छोड़ दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे घटना को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं।