spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, वीडियो देखें

गत्ता फैक्ट्री भी जद में आई, आग बुझाने के नहीं थे इंतजाम

Ghaziabad (यूपी)। मुरादनगर इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही Ghaziabad फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की। तब तक आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि पास की एक दूसरी गत्ते की फैक्ट्री तक पहुंच गई। देर रात चली घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यहां हुई घटना

Ghaziabad में मुरादनगर के गंग नहर पुल के पास दिल्ली मेरठ रोड के पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया है। यहीं पहले कैमिकल फैक्ट्री और बाद में गत्ता फैक्ट्री में आग लगी। Ghaziabad फायर विभाग की 12 फायर टेंडर गाड़ियों ने लगातार कड़ी मशक्कत की। कईज्ञ घंटों की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर सर्विस के अफसर जांन के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। गनीमत यह रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। चश्मदीदों के मुताबिक समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस-पास की कई और फैक्ट्रियां भी इसकी जद में आ सकती थीं।

नहीं थे आग बुझाने के इंतजाम

लोगों के मुताबिक जिन फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना हुई वहां अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी। इस कारण आग लगने के बाद इस पर कब नहीं पाया जा सका था। बढ़ती आग को रोकने के लिए फैक्ट्री के पिछले एरिया में भी फायर टेंडर की टीम ने मशक्कत की और ताकि आग बढ़कर दूसरी फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में न ले ले।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts