spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

धार्मिक रामलीला में धर्म से ‘अधर्म’, समिति की लापरवाही का VIDEO देखें

सिविल डिफेंस के जिला प्रमुख हैं समिति के अध्यक्ष

राहुल शर्मा 

Ghaziabad (यूपी)। हिन्दू बाहुल्य इस देश में रामलीलाओं का मंचन महज मनोरंजन के लिए नहीं होता, बल्कि ये करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा आयोजन है। ऐसे में इसके आयोजन के दौरान धर्म के साथ ही अधर्म किया जाने लगे तो क्या कहेंगे ? Ghaziabad की एक नामचीन रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की अनदेखी के चलते न सिर्फ हिन्दू देवियों का अपमान किया गया बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री और गोरक्षापीठ के प्रमुख Yogi Adityanath के चित्र का भी अनादर किया गया है। ये हाल तब हुआ जबकि इस आयोजन समिति से बीजेपी के नेता और सिविल डिफेंस के नामचीन लोग जुड़े हैं। खुद सिविल डिफेंस के जिला प्रभारी ललित जायसवाल इस रामलीला समिति के अध्यक्ष हैं।

देखें : ऐसे हुआ अधर्म

रामलीला के भव्य मैदान में नवरात्र के मद्देनजर नौ देवियों के बड़े-बड़े कटआउट्स मंगाए गए थे। इन कटआउट्स को रामलीला मैदान में जगह-जगह ऊंचे स्थानों पर लगाया जाना था, ताकि इस धार्मिक आयोजन (रामलीला) में आने वाले लोग नवरात्र में देवी दर्शन भी करते रहें।

इसी क्रम में गौरक्षापीठ के प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का कटआउट भी मंगाया गया था, मगर समिति के लोगों की लापरवाही और अनदेखी के चलते उनका किस तरह से अनादर हुआ ये तस्वीरों और वीडियो से आप खुद देख सकते हैं।

इस आयोजन में हुआ अधर्म

पिछले कई दशकों से Ghaziabad के पॉश इलाके कविनगर में श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी०) की ओर से ये भव्य आयोजन होता है। इस आयोजन समिति से जिले के नामचीन लोग जुड़े हैं। कई बीजेपी के नेता भी इस समिति का हिस्सा हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम है समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल का, जो सिविल डिफेंस के जिला प्रमुख भी हैं। इनके अलावा महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा हैं। पुनीत बेरी, मुकेश सिंघल, अजय गुप्ता, तरूण चौटानी, अजय अग्रवाल, गुलशन बजाज, गौरव चोपड़ा, अजय जैन, आनन्द गर्ग, डी०पी० कौशिक, सुशांत चोपड़ा, ऋषि माकड़, विवेक मित्तल, अवनीश गर्ग, वी०के० शर्मा, सुनीत बेरी,दिवाकर सिंघल, दिव्यांशु सिंघल, सुरेश महाजन, एवं नवेन्दु सक्सेना आदि भी कमेटी से जुड़े हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts