Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश – लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने साप्ताहिक पैंठ बाजार के बंद होने के विरोध में अनशन का संकल्प लिया और नंगे पैर पैदल चलते हुए गाजियाबाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हजारों स्थानीय दुकानदारों और मजदूरों के साथ प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
साप्ताहिक पैंठ बाजार बंद होने से बढ़ी बेरोजगारी की समस्या
गाजियाबाद पुलिस द्वारा सड़कों पर जाम लगने की वजह से साप्ताहिक पैंठ बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया था, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदारों और उनके परिवारों के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर और स्थानीय पटरी दुकानदारों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रशासन से बाजार फिर से लगाने की व्यवस्था की मांग की।
लोनी विधायक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में लोनी के सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि 21 जनवरी से साप्ताहिक पैंठ बाजार की व्यवस्था बंद होने के कारण 20,000 से अधिक दुकानदारों और उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है। यह स्थिति उनके लिए गंभीर रोजगार संकट का कारण बन गई है।
यह भी पढ़ें : RBI ने घटाया ब्याज दर, अब EMI कम कराने के लिए बैंक जाना है या नहीं? जानने…
विधायक गुर्जर का अनशन
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जब तक प्रशासन साप्ताहिक पैंठ बाजार की बहाली की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उनका यह संकल्प स्थानीय दुकानदारों और मजदूरों के हित में है। विधायक के इस आंदोलन ने स्थानीय लोगों के बीच बड़ा समर्थन प्राप्त किया है और गाजियाबाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है कि वे तत्काल समाधान प्रदान करें।