spot_img
Monday, January 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद में 26 जनवरी को लेकर पुलिस का अलर्ट, ओयो होटल और रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के ओयो होटल्स में तलाशी अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी कमरों की बारीकी से जांच की और होटल में रुके यात्रियों के दस्तावेजों की पुष्टि की।

रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच

पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। उनके सामान की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि न हो।

पुलिस अलर्ट मोड पर

एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल्स और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें : नोएडा में छठी मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, आखिर क्या थी वजह?

जनता से अपील

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा और शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts