- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad यूपी गेट बॉर्डर पर प्रदर्शन और नारेबाजी, हाजी शकील सैफी समेत 80...

यूपी गेट बॉर्डर पर प्रदर्शन और नारेबाजी, हाजी शकील सैफी समेत 80 अज्ञात लोगों पर मुकद्दमा दर्ज

Ghaziabad, Yati Narsinghanand Saraswati
UP Gate border : गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर आज सुबह एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें हाजी शकील सैफी और उनके सहयोगियों ने विवादित बयान के विरोध में नारेबाजी की। यह प्रदर्शन डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में किया गया था। वर्ल्ड पीस हार्मनी संस्था और इंडियन सैफी फ्रंट के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

बिना अनुमति के किया प्रदर्शन

हाजी शकील सैफी और उनके साथियों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के यूपी गेट बॉर्डर पर इकट्ठा होकर नारेबाजी और हंगामा किया। इस प्रदर्शन के चलते क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने और नारेबाजी जारी रखी।

11 नामजद और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

- विज्ञापन -

इस पूरे मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए हाजी शकील सैफी समेत 11 नामजद और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी पर बिना अनुमति के इकट्ठा होने, हंगामा करने और जाम लगाने के आरोप हैं।

थाना कौशांबी में दर्ज हुआ मामला

प्रदर्शन और नारेबाजी को लेकर यह मुकद्दमा थाना कौशांबी में दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version