spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad में नीटरा की स्वर्ण जयंती पर राष्ट्रीय तकनीकी सम्मेलन का उद्घाटन, वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया

Ghaziabad News: गाजियाबाद में नॉर्दर्न इंडिया टैक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (NITRA) ने अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर दो दिन का राष्ट्रीय तकनीकी सम्मेलन आयोजित किया। इसका उद्घाटन केंद्रीय (वस्त्र मंत्रालय) गिरिराज सिंह ने किया। यह सम्मेलन देश के बड़े कलोथ रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन- अटीरा, बिटरा, सीटरा और नीटरा का वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें वस्त्र और परिधान उद्योग से जुड़े लोग हिस्सा लेते हैं। यहां पर इन संस्थानों ने पिछले साल में किए गए वस्त्र क्षेत्र के तकनीकी विकास और शोध के कामों को प्रस्तुत किया।

क्यों था सम्मेलन खास?

इस बार का सम्मेलन नीटरा के लिए खास था क्योंकि यह संस्थान अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। गाजियाबाद के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में कपड़ा मंत्री ने वस्त्र उत्पादन और नई तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने नीटरा के नॉन वूवेन प्लांट और फाइबर स्पिनिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने नीटरा के 25 ऐसे कर्मचारियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने 25 साल पूरे किए हैं।

गिरिराज सिंह का कहना

अपने भाषण में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज के युवा ज्यादातर आईएएस और आईपीएस बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वैज्ञानिक बनने पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने भारत से वस्त्रों के निर्यात को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

यह भी पड़े: कानपुर मेट्रो की बड़ी छलांग, IIT से सेंट्रल स्टेशन तक दिसंबर से अंडरग्राउंड सफर 

सम्मेलन में कौन कौन शामिल था? 

इस कार्यक्रम में नीटरा के चेयरमैन विदित जैन, डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा, अटीरा, बिटरा और सीटरा के निदेशक भी मौजूद थे। दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में आठ वस्त्र अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिक 26 शोध पत्र पेश करेंगे। करीब 200 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं, जिसमें वस्त्र उद्योग की नई तकनीकों पर चर्चा की जा रही है।यह आयोजन भारतीय वस्त्र उद्योग के लिए एक अहम मंच है, जहां तकनीकी नवाचार और अनुसंधान के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts