spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

3.5 करोड़ की ठगी, पूर्व मंत्री VK सिंह की बेटी से मकान के नाम पर बड़ा फ्रॉड, कारोबारी पर FIR

VK Singh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त जनरल VK Singh की बेटी योगजा सिंह के साथ 3.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। योगजा ने लोहा कारोबारी आनंद प्रकाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कारोबारी ने मकान बेचने के नाम पर उनसे 3.5 करोड़ रुपये ऐंठ लिए, लेकिन अब तक मकान की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की। घटना के बाद कविनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

योगजा सिंह ने बताया कि 2014 में उन्होंने गाजियाबाद के राजनगर स्थित एक मकान का सौदा आनंद प्रकाश से 5.5 करोड़ रुपये में किया था। शुरुआत में 10 लाख रुपये बयाने के रूप में दिए गए थे, और फिर धीरे-धीरे कई किश्तों में 3.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। हालांकि, मकान पर कब्जा मिल जाने के बावजूद, रजिस्ट्री के कागजात उन्हें कभी नहीं दिए गए। योगजा ने आरोप लगाया कि कारोबारी बार-बार पैसे मांगता रहा, लेकिन कागजात देने से बचता रहा।

अफजाल अंसारी का योगी सरकार पर हमला: “बंटोगे तो कटोगे नारा नहीं, कोड वर्ड है”

मकान की रजिस्ट्री न होने पर जब योगजा सिंह (VK Singh) ने आनंद प्रकाश से फिर संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि मकान पहले से ही किसी लोन के तहत गिरवी रखा गया है। 21 अक्टूबर 2023 को बैंक से 2 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत होने के बाद भी योगजा को मकान के दस्तावेज नहीं दिए गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने धोखाधड़ी के इस मामले की जांच शुरू कर दी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts