Ghaziabad News: गाजियाबाद की रहने वाली मंजू कश्यप ने आधुनिक खेती को अपनाकर अपनी सफलता की एक नई कहानी लिखी है। 25 बीघा क्षेत्रफल में फैले तालाब में मंजू कश्यप फिश फार्मिग और सिंघाड़े की खेती कर रही हैं। तालाब की मेड़ों पर सीजनल सब्जियां उगाकर वह हर महीने आमदनी का नया जरिया बनाए रखती हैं।
छोटे समय में बड़ी सफलता
मंजू कश्यप की सीजनल सब्जियां डेढ़ महीने में तैयार हो जाती है। जिससे हर महीने आमदनी सुनिश्चित होती है। वहीं, मछलियां छह महीने से लेकर एक साल में तैयार होती हैं जो सालाना मोटी कमाई का जरिया बनती हैं। उनका कहना है कि परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पड़े: Kanpur News: सलवार-सूट पहनकर लाखों की चोरी, ठेकेदार की मर्दानी चाल ने खोल दी पोल, 150 CCTV से हुआ पर्दाफाश
प्रधानमंत्री से भी मिल चुकी
मंजू कश्यप ने कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर आधुनिक खेती की तकनीक सीखी और इसे अपने फार्म पर लागू किया। उनके इन प्रयासों की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। मंजू कश्यप की यह सफलता साबित करती है कि अगर परंपरागत खेती के साथ आधुनिक तकनीक को जोड़ा जाए तो न केवल बेहतर उत्पादन बल्कि अच्छी कमाई भी संभव है। उनकी मेहनत और लगन से आज वह हर साल 10 लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं।
यह भी पड़े: Varanasi Cantt Railway Station की पार्किग में लगी भीषण आग, 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक