- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli श्री हनुमान धाम में 55वें रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन हुआ भव्य...

श्री हनुमान धाम में 55वें रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन हुआ भव्य आयोजन

शामली: शहर के श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम के रंगमंच पर आयोजित 55वें रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन भव्य रामलीला का आयोजन हुआ। जिसमें सीता जन्म तथा श्रवण लीला का सुंदर मंचन किया गया।

- विज्ञापन -

पहले दृश्य में राजा जनक के राज्य में सूखे के कारण व्याकुल प्रजा को राहत देने के लिए ऋषि-मुनियों की सलाह पर भूमि में हल चलाकर वर्षा की प्राप्ति और सीता जन्म का सुंदर चित्रण हुआ। दूसरे दृश्य में श्रवण कुमार की कथा का मंचन हुआ, जिसमें श्रवण कुमार की मृत्यु राजा दशरथ के बाण से होती है और राजा दशरथ को श्राप मिलता है।

इस लीला के सुंदर मंचन में महाराजा जनक का अभिनय उत्तम याहू, महारानी सुनैना का अभिनय आशीष निर्वाल, श्रवण कुमार का अभिनय उज्जवल नामदेव तथा दशरथ का अभिनय आदेश शर्मा के द्वारा किया गया। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित्रमानस के आधार पर किये जा रहे इस रामलीला के मंचन में कलाकारों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें : Ghaziabad की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, वीडियो देखें

कल रात्रि की इस लीला के मुख्य अतिथि एडीएम परमानन्द झा रहे।उन्होने कहा कि रामलीला का आयोजन होना आज के समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श का अनुसरण करके ही एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। इस अवसर पर अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, सचिव राजकुमार मित्तल, उपेन्द्र द्विवेदी, रमेश धीमान, उत्तम नामदेव, आदेश शर्मा, सन्दीप नामदेव, लोकेश वाचस्पति, लाल सिंह लचक, वंश नामदेव, रवि पाठक और निशांत पाठक उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version