- विज्ञापन -
Home Latest News पीजी और गेस्ट हाउस संचालक फैला रहे गंदगी, एक्टिव सिटीजन टीम ने...

पीजी और गेस्ट हाउस संचालक फैला रहे गंदगी, एक्टिव सिटीजन टीम ने उठाया ये बड़ा कदम

Greater Noida News
Greater Noida News
Greater Noida News: एक्टिव सिटीजन टीम ने शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने आरोप लगाया है कि कुछ पीजी और गेस्ट हाउस संचालक अवैध प्रचार के साथ गंदगी फैलाकर ग्रेटर नोएडा की सुंदरता को खराब कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

दिवारो पर चिपकाए जा रहे पर्चे और पोस्टर

मामले को लेकर हरेंद्र भाटी ने कहा कि शहर में कई जगहों पर पर्चे और पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। जिससे न सिर्फ दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, बल्कि शहर का माहौल भी खराब हो रहा है। उन्होंने कहा, “आज हमने एक व्यक्ति को जगह-जगह पोस्टर चिपकाते हुए पकड़ा और उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शहरी विभाग को सौंप दिया। अब देखना यह है कि प्राधिकरण इस पर क्या कार्रवाई करता है।”

- विज्ञापन -

गाजियाबाद में CM योगी का जबरदस्त रोड शो, जमकर उमड़ी लोगों की भीड़, यहां देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग

हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शहरी विभाग से इस तरह की अवैध प्रचार गतिविधियों में शामिल लोगों और संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ शहर की सुंदरता खराब होती है, बल्कि यह कानून का उल्लंघन भी है। इस समस्या को लेकर शहर के अन्य नागरिकों में भी रोष है। कई निवासियों ने शिकायत की है कि पीजी और गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से पर्चे और पोस्टर लगाने से सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलती है।

गाजियाबाद एयरपोर्ट पर घंटों तक अखिलेश यादव को करना पड़ा इंतजार, जानिए आखिर क्या थी वजह 

- विज्ञापन -
Exit mobile version