spot_img
Thursday, April 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक, किसान समेत कई मुद्दों पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अहम बोर्ड बैठक रविवार को होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें मुख्य रूप से किसानों से जुड़े विषय शामिल हैं। इस बैठक में लिए गए निर्णय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

किसानों की समस्याओं का समाधान

बता दें कि, शनिवार को प्राधिकरण मुख्यालय पूरी तरह सक्रिय दिखाई दिया, जहां कर्मचारी बैठक की तैयारियों में जुटे रहे। प्राधिकरण ने बताया कि सभी विभागों से जुड़ी फाइलें और प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। खास तौर पर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे।

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल लुटेरे गैंग का किया पर्दाफाश, एक घायल, जानें पूरा मामला

यह बैठक विकास के लिए होगा अहम

इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही नई परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी। किसानों की मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक में प्राधिकरण के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए यह बैठक अहम कदम मानी जा रही है।

प्रयागराज महाकुंभ 2025,पहली बार बनेगा “Zero Animal Zone,” करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts