spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दिवाली से पहले ग्रेटर नोएडा को जगमगाने की मुहिम तेज, एक्शन मोड में IAS प्रेरणा सिंह

Greater Noida Authority: रोशनी के त्योहार दिवाली से पहले ग्रेटर नोएडा को रोशन करने के लिए प्राधिकरण ने अभियान शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर की सड़कों को रोशन करने की जिम्मेदारी एसीईओ प्रेरणा सिंह को दी है। प्रेरणा सिंह पिछले दो दिनों से रात में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर रही हैं। उनके दौरे का असर भी दिखने लगा है। उनके दौरे के बाद उन जगहों पर ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें जलने लगी हैं।

इन इलाकों में प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा 

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को अंधेरा होने के बाद औद्योगिक सेक्टर इकोटेक तीन का निरीक्षण किया। उस दौरान आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें बंद पाई गईं, जिस पर वह प्राधिकरण की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम और स्ट्रीट लाइटों की देखरेख कर रही सूर्या कंपनी के प्रतिनिधियों पर काफी नाराज हुईं। उन्होंने सेक्टर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटे के अंदर जलाने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसीईओ ने बुधवार को फिर सेक्टर इकोटेक तीन का निरीक्षण किया। उस दौरान ज्यादातर लाइटें जलती पाई गईं। इसके बाद एसीईओ ने एक मूर्ति गोल चक्कर, चार मूर्ति गोल चक्कर, सेक्टर 16बी, सेक्टर एक और टेकजोन चार आदि सेक्टरों का भी निरीक्षण किया।

विंध्याचल दर्शन से लौटते वक्त भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी, परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का मिला निर्देश

इन सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसीईओ के दौरे के दौरान ओएसडी अभिषेक पाठक, विद्युत अभियंत्रण के वरिष्ठ प्रबंधक अनोज आनंद, प्रबंधक निखिल गुप्ता और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे। एसीईओ के निर्देश पर विद्युत अभियंत्रण की टीम ने एटा एक, ओमीक्रॉन दो और तीन में भी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने विद्युत अभियंत्रण विभाग को अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

शिकायत के लिए कर सकते हैं संपर्क

स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत के लिए 7982300721 ​​और हेल्पलाइन नंबर 18008332314 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से जीएनआईडीए स्ट्रीट लाइट एप डाउनलोड करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

विंध्याचल दर्शन से लौटते वक्त भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी, परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts