क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मोहबलीपुर गांव में बुधवार रात मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस टीम गांव पहुंची तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष वहां से भाग निकले। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव भी फैल गया। पुलिस अधिकारी के निर्देश पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खोड़ा में मामूली विवाद पर कर दी थी हत्या, बाप-बेटा हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या था मामला
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना जेवर के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश निषाद की ओर से एक पक्ष के बिशन, विकास, आदित्य, कपिल और दूसरे पक्ष के गौरव, दीपक, गौरव और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर होगा अंडरपास का निर्माण, पहली डायाफ्राम तकनीक का प्रयोग