spot_img
Wednesday, April 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का लगा आरोप, सहायक प्रबंधक को पद से हटाया गया, जानें पूरा मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से  एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमे विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक सहायक प्रबंधक को विभिन्न शिकायतों के आधार पर पद से हटा दिया गया है। प्राधिकरण की छवि धूमिल करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है, तो चलिए जानते है आखिर क्यों सहायक प्रबंधक को उनके पद से बर्खास्त किया गया है, आखिर क्या है पूरा मामला?

एजेंसी को भेजा गया पत्र

बता दें कि, डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र गौतम की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में मेसर्स अरविंद सोलंकी को अवगत कराया गया है कि उनकी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त स्थापना सहायक (सहायक प्रबंधक) के पद पर कार्यरत अनूप चंद शर्मा के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उनपर बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शर्मा के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से एजेंसी में वापस भेजने का निर्णय लिया गया है।

कर्मचारियों को मिला सख्त निर्देश

प्राधिकरण की छवि को बचाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

kanpur में चोरों का खौफ, मोबाइल-चूड़ी की दुकान और घर को बनाया निशाना, लाखों का माल उड़ाया

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts