Dadri Police: ग्रेटर नोएडा के दादरी में शुक्रवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना मिलने के बाद दादरी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद के दौरान फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 4 टीमें बनाई हैं। इसके अलावा 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -