Greater Noida News: आम जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए आज सोमवार को गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में कुल 55 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से मात्र तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। जबकि शेष शिकायतों को जल्द ही निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
समाधान दिवस पर DM ने 1 शिकायत का किया निस्तारण
बता दें कि, DM मनीष कुमार वर्मा ने तहसील जेवर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने आम जनता की शिकायतों का अनुश्रवण किया तथा आम जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसके सापेक्ष 1 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर है।
Ghaziabad Crime : शालीमार गार्डन में खुली गुंडागर्दी, रोड रेज विवाद में पिता-पुत्र पर हमला
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतों को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार जेवर विवेक भदौरिया, नायब तहसीलदार जेवर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागों से संबंधित कुल 35 शिकायतें दर्ज
दरअसल, इसी तरह दादरी तहसील में उपजिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 35 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसके संबंध में 2 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित कराया गया। सदर तहसील में अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश्वर दुबे की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता द्वारा कुल 4 शिकायतें दर्ज कराई गईं।
Lucknow: कठौता झील में पानी की कमी, 10 दिन में खत्म हो सकता है पानी, गोमतीनगर-इंदिरानगर में सप्लाई…