Greater Noida encounter: ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आज सुबह एक खतरनाक मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया, जिसे पुलिस की गोली लगने से घायल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध रवि नामक बदमाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने फरार होने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, बिना नंबर प्लेट की बाइक और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति अवस्थी ने बताया कि रवि के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध रवि ने किया फरार होने का प्रयास
Greater Noida घटना थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में चोगानपुर गोल चक्कर के पास हुई, जहां पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही थी। पुलिस ने संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार रवि को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस का इशारा नजरअंदाज करते हुए मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया, जिससे रवि ने एसीई सिटी गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में रवि घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
बरामद हुए अवैध तमंचा और चोरी के मोबाइल
पकड़े गए आरोपी रवि के पास से पुलिस ने एक अवैध .315 बोर का तमंचा बरामद किया, जिसमें एक जिंदा और एक खाली कारतूस मिला है। इसके अलावा, पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल और तीन अलग-अलग कंपनियों के चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस का मानना है कि रवि हाल के दिनों में क्षेत्र में हुई कई मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। Greater Noida डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उस पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कई मामलों में था आरोपी, आपराधिक इतिहास का खुलासा
रवि का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर रहा है। उस पर पहले से ही विभिन्न मामलों में आरोप दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, लूट, डकैती, चोरी और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले शामिल हैं, जो बादलपुर थाना में दर्ज हैं। पुलिस अब रवि के अन्य आपराधिक मामलों का ब्योरा जुटा रही है, जिससे उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हो सके।
Greater Noida पुलिस आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 02/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 448/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 449/2021 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 465/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 466/2021 धारा 414, 482 भादवि थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः
1.लूट/डकैती के 03 मोबाइल फोन (अलग अलग कम्पनी के)
2.बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद
3.एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना दर्शाती है कि शहर में सुरक्षा के लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है।