spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News: सोफा फैक्ट्री में लगी भिषण आग, तीन कर्मचारियों की रुह कपाने वाली मौत

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में साइट 4 की एक सोफा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर सो रहे तीन कर्मचारियों की जान चली गई। मृतकों में गुलफाम जोकि 23 साल के थे , मजहर आलम 29 साल के और दिलशाद 24 साल के, वह शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया।

कैसे हुआ हादसा?

सुत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में तड़के आग लगी। राहत कार्य के दौरान अंदर से तीन लोगों के शव मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के सही इंतजाम थे या नहीं।

यह भी पड़े: Amroha News: आदमखोर तेंदुए का आतंक, किसानों पर हमला कर बढ़ाई दहशत..देखें पूरा वीडियो 

सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को जानकारी दे दी है और घटना की जांच जारी है। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पड़े; kanpur News: 8 घंटे साइबर ठगों के चंगुल से बाल-बाल बचा कारोबारी, बाहर निकले में ऐसे हुआ कामयाब 

ADCP का बयान

ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत साइट 4 की फैक्ट्री नंबर 4जी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री में तीन व्यक्तियों के शव मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts