spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ट्रायल के बहाने कार लेकर हुए थे फरार, इस तरह से पुलिस ने शातिरों को किया गिरफ्तार

Greater Noida news: ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है, नॉलेज पार्क थाने में पिछले महीने 26 अगस्त को बदमाशों ने ट्रायल लेने के बहाने कार लूट ली थी। इस घटना का CCTV वीडियो काफी वायरल हुआ था। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार भी बरामद कर ली है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कार का ट्रायल लेने के बहाने कार लूटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई हुंडई कार भी बरामद कर ली है।

इस तरह से पुलिस आरोपियों को दबोचा

बता दें कि, नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से चेकिंग के दौरान कार का ट्रायल लेने के बहाने कार लूटने वाले 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। इनकी पहचान श्रेय नागर पुत्र विपन नागर निवासी गांव बरसात, दीपांशु भाटी पुत्र धर्मेंद्र भाटी निवासी गांव फजलपुर और अनिकेत नागर पुत्र रविंद्र नागर निवासी गांव इमलियाका के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कार हुंडई वेन्यू बरामद की गई है।

Gzb Yeti Narasimhanand: नहीं होगी 36 बिरादरियों की महापंचायत, BJP विधायक का ऐलान, प्रशासन ने ली राहत की सांस

ट्रायल के बहाने कार लेकर हुए थे फरार

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुंडई कार के ट्रायल के बहाने 3 लोग कार लेकर भाग गए थे। घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर जांच कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन और सर्विलांस की मदद से घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।

घटना CCTV वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, इस पूरे घटना का वीडियो 26 सितंबर को वायरल हुआ था, जिसमें पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी में कार लेकर भागे बदमाशों के चेहरे समझ में नहीं आए थे। लेकिन कार मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने लोकेशन से लेकर आगे जाने वाले रास्तों तक की जांच की। साथ ही सर्विलांस और लोकस इंटेलिजेंस ने भी पुलिस की काफी मदद की। जिसके बाद अब पुलिस को सफलता मिली है।

Jpnic: लो कर लो बात ! दुर्दांत अपराधियों पर बरसने वाली ब्यूरोक्रेसी बरसाती कीड़ों के आगे बेबस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts