Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कोल्ड स्टोरेज में गौमांस मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गोरक्षकों के साथ ग्रेटर नोएडा DCP से मुलाकात कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाए।
लखनऊ के दो अधिकारियों पर गंभीर आरोप
विधायक ने दावा किया कि गौमांस की तस्करी में लखनऊ के दो बड़े अधिकारियों का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये तस्करी उन्हीं अधिकारियों के निर्देश पर हो रही है।
इसे भी पड़े: UP By election 2024: मीरापुर में हुए बवाल ने गरमा दिया माहौल, महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज
सीएम योगी से करेंगे शिकायत
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वे इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मांग की है कि आरोपित अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
विधायक की चेतावनी
विधायक ने कहा कि गौमांस की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नन्दकिशोर गुर्जर (विधायक लोनी) का कहना है की ” जलद गोरक्षों की मिटींग होने जा रही है। उसके बाद एक बहुत बढ़ा आंदोलन होगा। जो लोग खुद को हिन्दु मानते है वो जरुर जुड़े। मांग ये भी है की गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले। गाय को खाली मां कहने से मां नही होगी। यह बहुत दर्रदनाक खटना है”
यह भी पड़े: Noida News: सेक्टर 5 के नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका..जानें पूरा मामला