Greater Noida News:गैलेक्सी रॉयल सोसायटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की सोसायटी में रहने वाले 500 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार शाम से सोसायटी के तीन टावरों में पानी की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी।पानी की किल्लत से लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई है, जिसकी वजह से पानी नहीं मिल रहा है।
सोसायटी के निवासियों का कहना
सोसायटी के निवासी मयंक गुप्ता और नीतीश कुमार ने बताया कि ” टावर में 517 फ्लैट हैं, जिनमें 500 परिवार रहते हैं। पानी की सप्लाई बंद होने के कारण दिवाली की सफाई और अन्य तैयारियों में भी परेशानी हो रही है। इस समस्या के बारे में शिकायत करने पर पता चला कि प्राधिकरण की मोटर में खराबी है। लोगों ने जब मेंटिनेंस टीम से मदद करने को कहा तो वहां से कोई सहायता नहीं मिल सकी।”
यह भी पड़े: Noida News: नोएड़ा से ज़ीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार
पानी ने बढ़ाई परेशानी
सोमवार दोपहर को जब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पानी के सात टैंकर मंगाए गए तो सिर्फ तीन ही टैंकर मिल पाए थे। रविवार रात बिल्डर ने कुछ टैंकर मंगवाए थे पर किल्लत के कारण मिल नहीं सके। सोमवार सुबह लोगों को ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाना था, लेकिन पानी की कमी से परेशानी और बढ़ गई।