Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित स्वर्ण नगरी में बीते 26 नवंबर को एक बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में gas leak के कारण भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में सोफा निर्माण में जुटे तीन मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फैक्टरी मालिक तकी हसन को गिरफ्तार किया है लेकिन उसे तुरंत जमानत मिल गई।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जांच के लिएADM Finance के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी और विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
DM का सख्त रुख
DM मनीष वर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में जितने भी इंडस्ट्रीज और संस्थान संचालित हो रहे हैं। उनकी NOC (No Objection Certificate) की जांच कराई जाएगी। यदि किसी संस्थान के पास फायर डिपार्टमेंट की NOC नहीं पाई गई या संचालन में मास्टर प्लान का उल्लंघन पाया गया तो सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पड़े: अमरोहा में सनसनी, 40 मुकदमों वाला ‘भूरा’ और उसका साथी ‘लाल’ बने चोर माफिया, पुलिस का बड़ा दांव
फायर डिपार्टमेंट से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
डीएम ने कहा की “तीन मजदूरों की मौत के मामले में फायर डिपार्टमेंट से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा ऐसी सभी बिल्डिंग्स और इंडस्ट्रीज का ऑडिट कराया जाएगा ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। हमारी प्राथमिकता है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं दुबारा न हो।”
निर्देश जारी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
DM ने स्पष्ट किया कि बिना NOC किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी संस्थान या इंडस्ट्री में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो उनके खिलाफ केस दर्ज करने से लेकर संचालन बंद कराने तक की कार्रवाई होगी।
यह भी पड़े: Lucknow News: Paytm scan करते ही हुआ बड़ा खेल,ठगों ने चालाकी से बनाया सब्जी वाले को शिकार