क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। गुंडे-गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा जिले से फरार अपराधियों की समय-समय पर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। गढ़मुक्तेश्वर में हाल ही में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर भी समीक्षा की गई। मेले में जो कमियां रह गई थीं, उन पर विस्तार से चर्चा की जाए।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जिला एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह, एडिशनल एसपी विनीत भटनागर, डीएसपी गढ़ वरुण मिश्रा, डीएसपी सदर जितेंद्र शर्मा, डीएसपी पिलखुवा अनीता चौहान, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह, गढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार, पिलखुवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रघुराज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
युवक को थप्पड़ मारना महिला इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, भीड़ ने दिया ऐसा जवाब, देखकर रह गए सब सन्न