Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह हादसा पारसोन जिंदलनगर स्थित फैक्ट्री में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक आग इतनी बढ़ गई थी कि तुरंत दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
क्या है पूरा मामला ?
एएसएल कमपोर्ट नाम की कंपनी थी जोकि गद्दे बनाने के लिए जानी जाती है. उस कंपनी में देर रात आग लग गयी थी. आग पर काबु पाने की काफी कोशिश की पर धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया था. हालत देखते हुए दमकल विभाग को जानकारी देकर जल्द आने को कहा.
दमकल विभाग आया एक्शन में
आग को विकराल रूप लेते देख दमकल विभाग एक्शन में आ गया. 7 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
सीएफऔ मनु शर्मा का कहना
सीएफऔ मनु शर्मा का कहना है कि 3 घण्टे की मेहनत के बाद आग काबु में आई थी. आग बड़ने के कारण Ghaziabad से भी मौके पर 2 गाड़ियां मंगाई गई थी. फिल्हाल पुलिस इस मामले में कड़ी जांच कर रही है .