- विज्ञापन -
Home Big News Health Update: ‘बुजुर्गो और बच्चो का रखें खास ख्याल..’ ठंड के बदलते...

Health Update: ‘बुजुर्गो और बच्चो का रखें खास ख्याल..’ ठंड के बदलते रुख में डॉक्टर ने दिए ये सुझाव

Health Update: उत्तरप्रदेश में पूरी तरह से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सभी आयु वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव करना चाहिए लेकिन बच्चो और बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। कानपुर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. यशवंत राव का कहना है कि सर्दी को देखते हुए बच्चो का खास ध्यान रखे। बच्चो के सिर को गर्म टोपी से ढके रखे और भीड़ वाले स्थान पर कतई नहीं ले जाएं। गर्म खाना ही खिलाएं प्रदूषण के कारण मास्क पहनाकर ही बाहर ले जाएं। इसी प्रकार से बुजुर्गो का भी ख्याल रखें।

OPD में हर तीसरा मरीज सर्दी-बुखार से परेशान

- विज्ञापन -

हैलट, उर्सला की OPD में सर्दी की मार का असर दिख रहा है। हर तीसरा मरीज सर्दी-खांसी, बुखार से परेशान है। डॉक्टरों की सलाह है कि मौजूदा समय में वायरल ही नहीं बल्कि फेफड़े, हार्ट के रोगियों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है। cardiology में भी बड़ी संख्या में दिल के रोगी आ रहे हैं। OPD में आने वालों में युवाओं की बड़ी संख्या है। 1200 से अधिक रोज आ रहे हैं।

यह भी पड़े: AQI update: गौतमबुद्धनगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, CAQM ने जारी किए ये आदेश 

सर्दी बढ़ते ही बढ़ गए मरीज

सर्दी का प्रकोप तेज होने पर अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। हैलट की OPD चार हजार के करीब पहुंच गई है जबकि मेडिसिन OPD में सोमवार को सात सौ मरीज आए। इसमें से 60 फीसदी सर्दी-खांसी से पीड़ित रहे। ज्यादातर मरीज 30 से 45 साल की आयु वाले हैं। वहीं ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ा है। रोज दस से 12 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को बीपी, शुगर की दवा छोड़ देना महंगा पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बीपी प्रियदर्शी का कहना है कि यह मौसम हार्ट, सांस रोगियों के लिए बेहद खतरनाक है। सुबह टहलने कतई नहीं जाएं, इसके बदले शाम को ही जाएं।

इसे भी पड़े:Amroha News: कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, स्कूली बस और कार की भिड़ंत, कई लोगों की हालत नाजुक, देखें वीडियो 

- विज्ञापन -
Exit mobile version