Kanpur News: कानपुर से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है जहां महाराजपुर में पुरवामीर के पास एनएच-2 पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चलते समय कार अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे इंस्पेक्टर
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के बर्रा-8 निवासी रणकेन्द्र सिंह (27) पुत्र सागर सिंह सेंगर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। सागर सिंह अपनी पत्नी वैशाली के साथ वैगन कार से रायबरेली जा रहे थे। तभी महाराजपुर में यह हादसा हो गया।
आगरा में छात्रा पर तेजाब फेंकने की कोशिश, आरोपी फरार
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
मामले को लेकर आस-पास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कार्ड और आधार कार्ड से हुई पहचान
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से लड़की का बैग और कुछ दस्तावेज मिले हैं। बैग में लड़की का आधार कार्ड और लड़के के पास पुलिस कार्ड मिला है। जिससे दोनों की पहचान हो सकी। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
बहराइच हिंसा मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर के बाद UP पुलिस का लखनऊ में बैठक